मड़ावरा, ललितपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ संतोष कश्यप की रिपोर्ट। ललितपुर जनपद के थाना मड़ावरा के समीपवर्ती ग्राम साढूमल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक घर में भीषण आग लग गई। गृह मालिक के अनुसार आग लगने से उसकी मोटरसाइकिल सहित तमाम घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में हैं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच में जुट गई।
गांव के दुर्गा मंदिर के पास निवासरत खेमचंद पुत्र बृजलाल कुशवाहा के घर के ऊपर से बिजली की हाइटेंसन लाइन जा रही है। जहां शुक्रवार के सुबह लाइन में फाल्ट आने से निकली चिंगारी उसके घर में रखे भूसे पर गिरी, हवा के सहारे चन्द्र मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे कपड़े, सिलाई मशीन, बर्तन, पंखा, मोटरसाइकिल, गेहूं सहित तमाम अनाज जल गया। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपये का नुकशान हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जिस बक्त आग लगी उस दौरान गृहस्वामी और उसका परिवार गांव में सब्जी बेचने गए थे। आग लगने की घटना की सूचना उन्हें मुहल्लाबसियों द्वारा दी गई।