लाकडाउन के समय से प्रवासी कामगारों/मजदूरों की हुई मृत्यु पर शहीद घोषित कर उनके परिवार को सुविधाएं मुहैया कराये सरकार

बाँदा, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। राज्य सभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव विशम्भर प्रसाद निषाद ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों के मालगाड़ी से कुचलकर मारे जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लॉक डाउन के समय से दूसरे राज्यों पैदल आ रहे जिन भी प्रवासी कामगारों/मजदूरों की मृत्यु हुई है केंद्र सरकार सूची प्रकाशित करे और उन सभी को शहीद घोषित कर उनके परिवार को सुविधाएं मुहैया कराये सरकार और जो मजदूर महिलाएं बच्चे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर वापस आए हैं उनको सम्मानित कर बेरोजगारी पेंशन देे।