ललितपुर में पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव की मौत के बाद पहुंची जांच रिपोर्ट

ललितपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ संतोष कश्यप की रिपोर्ट। ललितपुर में पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव की मौत के बाद पहुंची जांच रिपोर्ट।

    ललितपुर जनपद में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है जिसकी मौत शुक्रवार शाम झांसी मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। शनिवार सुबह उसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के पास पहुंची है। जनपद में पहली पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों सहित आम जनमानस में भी उथल पुथल की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हालातों को संभालने में लगा हुआ है लेकिन मौत का डर अब हर किसी में दिखाई दे रहा है। मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, अपर जिला अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा और सीएमओ डॉ प्रताप सिंह ने की। असलम पठान को 4 दिन पूर्व गंभीर बीमारी के चलते जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की काफी प्रयास के बाद जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होगा तो उसे 3 दिन पूर्व झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था और वहां गंभीर बीमारी के चलते कल शाम उसकी मौत हो गई थी।

    नललितपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती होते ही स्वास्थ्य विभाग के उसके जांच सैंपल लखनऊ भेजे गए थे लेकिन वहां से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई थी जो आज सुबह जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई। जिसमें उसे कोरोना वायरस से ग्रसित बताया गया है। जैसे ही यह खबर आधिकारिक पुष्टि के बाद आम जनमानस में फैली। जनपद में हड़कंप मच गया यहां पर उथल पुथल की स्थिति पैदा हो गई, जिसे सम्भालने में प्रशासनिक अधिकारी जुट हुए है।