चंदेरी, अशोकनगर, मध्य-प्रदेश, ब्यूरो चीफ मुकेश रैकवार की रिपोर्ट। शुक्रवार के दिन रामनगर रोड पर शासकीय भूमि पर जब चंदेरी के राजस्व निरीक्षक द्वारा अतिक्रमण हटावाया जा रहा था, तब उसका कवरेज कर रहे न्यूज के रिपोर्टर कल्याण अहिरवार के साथ अभद्रता करने एवं सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस मामले पर शनिवार को चंदेरी मीडिया संघ द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी को राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन को अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की अनुपस्थिति में तहसीलदार विनीत गोयल ने स्वीकार किया।
ज्ञापन के माध्यम से मीडिया संघ चंदेरी द्वारा संबंधित राजस्व निरीक्षक पर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से मीडिया संघ चंदेरी द्वारा संबंधित राजस्व निरीक्षक पर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।