जबलपुर की ग्राम पंचायत अमगवां देवरी मोहनियां में हो रहे रोजगार गारंटी मनरेगा के कार्यों में डाली जाती है फर्जी हाजरी

मझौली, जबलपुर, मध्यप्रदेश (Majhauli, Jabalpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर सुन्दर लाल बर्मन की रिपोर्ट। जबलपुर की ग्राम पंचायत अमगवां देवरी मोहनियां में हो रहे रोजगार गारंटी मनरेगा के कार्यों में डाली जाती है फर्जी हाजरी। मनरेगा कार्य में मनमानी कर रहे हैं सचिव। ग्रामवासियों का कहना है रोजगार गारंटी में फर्जी हाजिरी भरकर शासन के पैसों की लूट मची हुई है। कुछ व्यक्तियों द्वारा कार्य नहीं करने पर भी नहीं जॉब कार्ड बनाया गया है उनके नामों पर पैसा निकाला जा रहा है।
   रोजगार गारंटी मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजरी भर कर राज्य शासन के खजानों को लूट रहे सचिव, सहायक सचिव।
    जिला जबलपुर की तहसील मझौली के अंतर्गत ग्राम अमंगवा देवरी मोहनिया में सचिव , सहायक सचिव, श्रीकांत परोहा  , मनोज परोहा द्वारा कार्यों में लापरवाही की जा रही है। वृक्षारोपण एवं कमानिया गेट से मंदिर तक चल रहे कार्यों में जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत 84 ग्राम पंचायत आती हैं। अधिकांश 84 ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी मनरेगा के कार्य चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण वासियों का कहना है सचिव द्वारा फर्जी हाजरी भर कर पैसा निकाला जाता है। बहुत से व्यक्तियों के जॉब कार्ड नहीं है। कुछ मजदूर काम करते हैं, कुछ नहीं करते। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे सचिव, सहायक सचिव, के कार्यों पर अधिकारी मौन धारण कर कार्यों को अनदेखा करते हैं। अधिकांश देखा गया है जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारी कभी भी ग्रामीण में चलने वाले कार्यों की  जानकारी नहीं लेते, बस कागज ले कर फॉर्मेलिटी निभा देते हैं। इसी प्रकार भ्रष्टाचार एवं धांधली होती है।

   कार्यों को लेकर ग्रामीण वासियों एवं मजदूरों का कहना है मनरेगा रोजगार गारंटी में जो मास्टर होता है, उन मास्टरों मैं जानकारी गलत है। अवैध रूप से पैसा निकाल रहे हैं नामों पर मास्टर क्रमांक 1832,1833,1834, 4814, 597, 597, 600, 8268, 8540, 5366,5367, 5369 , 5370, इसी के चलते ग्रामीण वासियों ने जनपद पंचायत मझौली में कलेक्टर महोदय के नाम पर लिखित आवेदन देख कर जांच की मांग की गई। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उचित कार्यवाही हो ग्रामीण वासियों का कहना है।
देखें फोटो-