पुलिस चैकिंग के नाम पर एसआई ने की गाली गलौज

बरारी, कटिहार, बिहार, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। मोटरसाइकिल व फेस मास्क चेकिंग के दोरान पुलिस के द्वारा एक युवक से गालौ गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित युवक लक्ष्मीपुर निवासी नीतीश निरंजन ने बताया कि 24 जुलाई को दोपहर एक बजे के करीब बरारी थाना के एसआई रामनाथ भगत एवं सर्किल ऑफिसर दल बल के साथ बरारी हाट भगवती मदिर के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दोरान वह अपने साथी मो. जाकिर के साथ मोटर साईकल से बरारी जा रहे थे। उन्होंने एसआई पर आरोप लगाते हुए बताया कि अचानक एसआई रामनाथ भगत के द्वारा गाडी पर डंडा चला कर रोका गया और मोटर साइकिल रोकते ही एसआई ने गाडी की चाबी भी निकाल ली। फिर गदी गंदी गली देते हुए गाडी के कागजात दिखाने को कहा। युवक ने आरोप लगाया कि कागजात दिखाने के क्रम में युवक के द्वारा गालो गलौज नहीं करने की कहने पर एसआई रामनाथ भगत उसके साथ मारपीट करने लगे। युवक ने इस घटना की सूचना जब अपने चाचा मनोज गुप्ता को दिया, तो मौके पर वे भी पहुंचे। जब गुप्ता ने एसआई रामनाथ भगत से भतीजे को गाली गलौज करने का कारण पूछा, तो दोबारा उक्त पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मनोज गुप्ता को भी गाली गलौज किया गया और कहा कि ज्यादा बोलोगे, तो सरकारी काम में बाधा डालने के केस में अंदर कर देंगे।