दमोह, मध्य प्रदेश (Damoh, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर गणेश कुमार रायकवार की रिपोर्ट। बाई पास पलिंक रोड पर संकेतक न होने से अचानक भिड़ जाते हैं बाहन।
दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे एनएच 27 पर बटियागढ़ के पास दमोह से छतरपुर जाने बाले बाईपास रोड पर कोई भी संकेतक नहीं है, जिससे रात में कई बाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। कभी कभी वाहन चालक बटियागढ़ नगर में घुस जाते हैं। नगर में भारी बाहनों का प्रबेश निषिद्ध है।
इसके अलावा रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है जिससे तेज़रफ़्तार बाहन आजु बाजू से आने बाले रोड के बाहनों से अचानक टकरा जाते हैं। इस पॉइंट पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। और जानमाल का नुकसान भी हुआ है।
इस मार्ग पर सबसे अधिक बाइक चालक टकराये हैं, जिसका कारण रोड पर ब्रेकर न होना और आस पास बबूल के पेड़ होना भी है, जिससे बाहन चालकों को बाईपास के बाहन दिखाई नहीं दे पाते और घबराहट में बाहन की गति पर नियंत्रण खोकर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस बाईपास मार्ग के इस तिराहे पर संकेतक और रोड के तीनों ओर ब्रेकर बनाने की मांग की है।
दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे एनएच 27 पर बटियागढ़ के पास दमोह से छतरपुर जाने बाले बाईपास रोड पर कोई भी संकेतक नहीं है, जिससे रात में कई बाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। कभी कभी वाहन चालक बटियागढ़ नगर में घुस जाते हैं। नगर में भारी बाहनों का प्रबेश निषिद्ध है।
इसके अलावा रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है जिससे तेज़रफ़्तार बाहन आजु बाजू से आने बाले रोड के बाहनों से अचानक टकरा जाते हैं। इस पॉइंट पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। और जानमाल का नुकसान भी हुआ है।
इस मार्ग पर सबसे अधिक बाइक चालक टकराये हैं, जिसका कारण रोड पर ब्रेकर न होना और आस पास बबूल के पेड़ होना भी है, जिससे बाहन चालकों को बाईपास के बाहन दिखाई नहीं दे पाते और घबराहट में बाहन की गति पर नियंत्रण खोकर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस बाईपास मार्ग के इस तिराहे पर संकेतक और रोड के तीनों ओर ब्रेकर बनाने की मांग की है।