राजापुर, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर दयाशंकर की रिपोर्ट, 15 जुलाई 2020। चित्रकूट जनपद के थाना राजपुर का मामला है। मुन्ना सिंह रायपुर में एक छोटी सी दुकान रखे हुए हैं, जिनसे नामित व्यक्ति उधार सामान लेकर के गायब हो जाते हैं और बाहर कमाने चले जाते हैं। मुन्ना सिंह बाहर से कमा कर आने वालों को कहता है कि मेरा पैसा दे दो भैया, मेरी दुकान टूटने वाली है। लेकिन उधार लेने वाला व्यक्ति दबंग और गुंडा किस्म का है। और पैसे मांगने पर मुन्ना सिंह को गाली गलौज करता है। मुन्ना सिंह के विरोध करने पर वाह मुन्ना सिंह को मारने लगता है और अपने घरवालों को भी बुलाता है। जब वह व्यक्ति घर वालों को बुलाने चला जाता है तो मुन्ना सिंह भाग कर अपने घर में घुस जाता है। तीरथ, दीपू, दिनेश, तीन व्यक्ति और इनके साथ दो व्यक्ति (लाइट ना होने की वजह से दो व्यक्तियों को मुन्ना पहचान नहीं सका) मिलकर मुन्ना सिंह के घर लोहे के रॉड और लाठी-डंडों के साथ पहुँच कर, बुरी तरह से मुन्ना सिंह को मारते हैं। और साथ में मुन्ना सिंह के माता-पिता को भी मारते हैं और मारने के बाद खुद पहले जाकर थाने में रिपोट भी करते हैं और मुन्ना सिंह भी रिपोट करता है। पुलिस मुन्ना सिंह और उसके विपक्षी दोनों का भी चालान कर देती है। लेकिन विपक्षी का चालान हल्की धाराओं पर किया जाता है। यह मामला 13 जुलाई 2020 का है।