बरारी, कटिहार, बिहार, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। कटिहार जनपद की कान्तनगर पंचायत के राजा पाखर गाँव निवासी शंकर यादव 26 जुलाई को दिन के करीब 11 से 12 बजे के बीच गंगा किनारे समेलिया बहियार में गंगा के पानी में अपने भैस को बैठाकर अन्य भैषबार के साथ एक बबूल की छांव में बैठ गया । शंकर यादव ने बताया कि तीन व्यक्ति मो. करीम पुत्र स्व. तमीजउद्वीन, अबुजर पुत्र स्व. सज्जाद अली, मो. शोंति पुत्र स्व. सज्जाद अली ने कुछ बोरों में करीब 200 पीस मक्के के भुट्ठा को खाली खेत में फैंक दिया। उसके कुछ देर के बाद जब गंगा के पानी से भैस निकलकर खाली खेत में चरने लगीं तो तुरंत बाद भैस लड़खराने लगीं। इसके बाद दो भैस मर गईं, अन्य भैसों का डाक्टर इलाज कर रहे हैं। सूचना पर प्रसासन भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रहा है।