डीजल में मिलावट की शिकायत पर पेट्रोल पंप पर एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी

सैफई, इटावा, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश के लिए मानिकचंद की रिपोर्ट। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 104 पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एसडीएम हेम सिंह ने शिकायत मिलने पर छापेमारी कर पेट्रोल पंप को किया सील कर दिया। इस पंप से रविवार को दिल्ली के पत्रकार के परिवार की कार सहित चार अन्य कारों ने डीजल लिया था और उसके बाद कुछ दूर जाने के बाद पांचों कारें पानीयुक्त डीजल के कारण बंद हो गईं और एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई,  जिसमें पत्रकार के पांच परिजन चोटिल हो गए थे। 

     शिकायत ओर जब यह मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में आया तो कार्यवाही करते हुए पंप सील कर दिया गया। एसडीएम हेम सिंह, डीएसओ विकास कुमार, खाद रसद अधिकारी हाकिम सिंह, थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव, नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह, कृपाशंकर पूर्ति निरीक्षक सैफई ने संयुक्त टीम बनाकर पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। एसडीएम सैफई हेम सिंह ने बताया जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा से पेट्रोल पंप पर मिलावट की शिकायत की गई थी उनके निर्देशानुसार आज संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई तो प्रथम दृष्टया पेट्रोल पंप में मिलावट पाई गई है और डीएसओ द्वारा सैंपल लिया गया है जांच के लिए भेजा गया है तब तक के लिए पेट्रोल पंप पर बिक्री बंद कर सील कर दिया गया है।