बरारी, कटिहार, बिहार, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। बिशनपुर पंचायत के गुजरा गांव से सटे बेंगा बहियार से सटे धार में एक महिला की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई। महिला का नाम अरुणा देवी बताया जा रहा है और उसके पति का नाम सुधीर यादव है, जो बकिया रानी चक का निवासी है। मृतका के पिता तिवारी यादव और भाई नीरज यादव के द्वारा बताया गया कि मृतका की शादी 16 वर्ष पूर्व सुधीर यादव जो बकिया रानी चक के निवासी हैं, के साथ हुई थी। मृतका के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है।
मृतका के पिता और भाई ने बताया कि मृतका शुक्रवार से ही लापता थी और सोमवार की रात्रि को 8:00 से 9:00 के बीच उनके शरीर का कुछ हिस्सा नदी की धार में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को खबर करने के बाद प्रशासन और गोताखोरों की मदद से शरीर का बाकी हिस्सा मंगलवार 25 अगस्त को 12 बजे दिन में बरामद कर लिया गया। मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी संजय कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
वह स्थान जहाँ महिला की लास मिली