बिधूना, औरैया, उत्तर प्रदेश (Bidhuna, Auraiya, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर सुधांशु कश्यप की रिपोर्ट। अजय कुमार (उम्र करीब 17 वर्ष) पुत्र पातीराम, निवासी अम्बेडकर नगर, कस्वा बिधूना, थाना बिधूना, जनपद औरैया, 18 अगस्त 2020 से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब अजय नहीं मिला तो इसकी सूचना थाना बिधूना में दी गई, जिस पर थाना बिधूना मु.अ. सं. 377/20 अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर सभी माध्यमों से तलाशने की हरसंभव कोशिश की गई। 4 दिनों तक पुलिस को कोई सुराग ना मिलने के बाद रविवार 23 अगस्त को पांचवे दिन रहस्यमय ढंग से पुरहा नदी में तैरता हुआ एक शव मिला। शव की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई। मृतक के भाई ने थाना कोतवाली पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों अजय की हत्या की आशंका जताई है।
(अजय का फ़ाइल फ़ोटो)