महाराजगंज जनपद के ब्लाॅक पनियरा के तेन्दुआहिया ग्राम में कोरोना का तांडव

पनियरा, महराजगंज, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश प्रतिनिधि हरिद्वार निषाद की रिपोर्ट। महाराजगंज जनपद के ब्लाॅक पनियरा के तेन्दुआहिया ग्राम के पूर्व प्रधान पूर्णमासी धारिया का 20 अगस्त की सुबह कोरोना वायरस माहमारी से मौत हो गई। पता चला है कि पिछले एक हप्ते उनका स्वाथ्य खराब चल रहा था। तीन दिन पहले उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जाच के दौरान पूर्णमासी धारिया कोरोना पाजिटिव मिले थे। बाद में उनको अचानक साँस लेने मे दिक्कत होने लगी। इलाज के दौरान 20 अगस्त की सुबह 4 बजे डॉक्टर द्वारा मृत घोसित कर दिया गया।  इसके बाद आज ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों में कोरोना की बीमारी की जांच की गयी।
   इस जांच में एक ही दिन में सिर्फ एक टोले में हीं 6 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। शैलेंद्र पुत्र त्रिवेनी 32 वर्ष, निर्मला  पत्नी शैलेंद्र 30 वर्ष, त्रिवेनि पुत्र मुसई 65 वर्ष, दिनेश पुत्र श्यामलाल 45 वर्ष, दिवाकर पुत्र छक्कन् 15 वर्ष, और पुष्पा पत्नी प्रमोद 23 वर्ष, पाजिटिव पाए गए। पूर्व से संक्रमित उसी गाँव के शिक्षा मित्र और एकलव्य मानव संदेश के प्रतिनिधि हरिद्वार निषाद  जो कि होम आईसोलेट थे की रिपोर्ट कल निगेटिव आई थी। इस गाँव में कोरोना का डर लोगों को मानसिक रूप बीमार करता जा रहा है।