महराजगंज के भैसहैया गाँव में राशन की जगह मिली पिटाई, नहीं हो रही कोई सुनवाई

नौतनवा, महराजगंज, उत्तर प्रदेश (Nautanva, Maharajganj Uttar Pradesh) एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर धर्मेंद्र मधेशिया की रिपोर्ट। ग्राम सभा पाठक भैसाहिया का कोटेढार, रामचंद उर्फ प्रकाश राशन लेने जाने पर अपने परिजनों के साथ मिलकर बहुत बुरा बर्ताव करता है। अगूंठा 4-5 दिन पहले लगवाते हैं और समय से राशन नहीं देते हैं। 14 जुलाई 2020 को 2 से 3 बजे के बीच एक लड़का राशन लेने के लिए गया तो राशन मांगने पर उसे गाली देकर भगा दिया। 14 जुलाई को ही एक महिला बच्चे के साथ राशन लेने गई तो उनको बहुत बुरी तरह से मारते हुए धमकी दी कि राशन नहीं मिलेगा जो करना है कर लो। कोटेदार राशन भी काम देता है। गरीब कहाँ जाएं? सभी परेशान हैं। लड़का और उसकी माँ को मार कर चौकी में बंद करा दिया है। ग्राम प्रधान से मिलकर गांव वालों ने कोटेढार के खिलाफ बयान दिया है लेकिन ग्राम प्राधन ने भी साथ नहीं दिया। ग्रामीणों ने नौतनवा थानाध्यक्ष, जिलाधिकारी महराजगंज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर के कमिश्नर को लिखित में अपनी शिकायत भेजी हैं। जनता चाहती है की उनको इंसाफ मिले और हर जगह पर शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित बोल रहे हैं कि अगर हमारी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, तो हम सभी लोग आत्मादाह कर लेंगें।