शामली, उत्तर प्रदेश (Shamali, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 2 सितम्बर 2020। शामली जनपद के ग्राम लांक निवासी भँवर सिंह कश्यप का बेटा विकास कश्यप 2014 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वर्तमान में 99 बटालियन पश्चिमी बंगाल सीमानगर एफ कम्पनी प्लाटून पोस्ट पर तैनाती थी। पिता भँवर सिंह कश्यप के अनुसार 30 अगस्त की रात के 10 बजे उन्हें पता चला कि उनके बेटे को गोली लगी है। और वह शहीद हो गया है। ऐसी सूचना के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया। अगले दिन सूचना मिली कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है।
मृतक बीएसएफ जवान के पिता ने आगे बताया कि 2018 से मेरे बेटे के साथ विभाग के अधिकारियों के द्वारा साजिश रची जा रही थी। इस विषय में मेरे द्वारा राष्ट्रपति महोदय को एक पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया था। मेरी पुत्रवधु भी बीएसएफ में ही तैनात है। मैं और मेरी पुत्रवधु को भी पूर्ण आशंका है कि मेरे पुत्र की शाजिशन हत्या की गई है। इसी क्रम में 2 सितम्बर 2020 को जब मेरे पुत्र का पार्थिव शरीर मुझे प्राप्त हुआ तो शरीर को ध्यान से अवलोकन करने पर नाखून उखाड़ने व शरीर पर चोट के गंभीर निशान देखने पर हमारा संदेह दोषियों द्वारा की गई शाजिशन हत्या पर प्रबल हो गया। इस सूचना से सम्पूर्ण इलाके में आक्रोश की भावना फैल गई है। आज हज़ारों लोगों ने एक बीएसएफ जवान के साथ कि गयी इस जघन्य अपराध पर इस धरना भी दिया।