पटना, बिहार (Patna, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। मिशन 2020, बिहार विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में, विकासशील इंसान पार्टी की विचारधारा, सिद्धान्त, नीतियों एवं उद्देश्यों को बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी के पटना स्थित प्रधान कार्यालय से चुनाव चिन्ह रथ यात्रा का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह, मुकेश सहानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुकेश सहानी ने कहा यह "नाव-रथ" पूरे बिहार में "अबकी बार नईया पार" का उद्घोष करते हुए पार्टी एवं महागठबंधन का प्रचार-प्रसार करेगा। और आने वाले समय में बिहार में विकासशील इंसान पार्टी और महागठबंधन मिलकर सबसे पहले शोषितों, पीड़ितों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के लिए, उनके अधिकारों के लिए नये आयाम गढ़ने वाले हैं। ऐसे में जरूरत है कि बिहार के कोने-कोने में लोग जागृत हों और इस बदलाव के भागीदार बनें। हमें और हमारी पार्टी को शुरू से समाज के हर वर्ग का जन समर्थन मिला है। अतः बिहार की सम्पूर्ण जनता से सादर अनुरोध है कि इस रथ रूपी विजययात्रा में हमारे सारथी बनकर, एक नये बिहार के पुर्ननिर्माण में हमारी सहायता करें।