शामली में चार कश्यप युवाओं को अज्ञात बाहन ने कुचला, तीन की हुई मौत 

शामली, उत्तर प्रदेश (Shamali, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। शामली के थाना बाबरी क्षेत्र में पानीपट-खटीमा हाईवे (मुजफ्फरनगर मार्ग) पर बनत पुल से आगे मॉर्निंग वॉक पर निकले चार युवकों को तेज रफतार वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से गंभीर हालत होने पर युवक को हायर सेंटर रेफर किया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



   गांव फतेहपुर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हेंं चपेट में ले लिया, इस हादसे में चारों युवक घायल हो गए। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायल दोनों युवकों को शामली अस्पताल पहुंचाया। वहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर बाबरी पुलिस अस्पताल पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि बनत निवासी चार युवक संजीव कश्यप व शुभम कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप, प्रवेश कश्यप पुत्र शीश कुमार कश्यप व सुमित कश्यप पुत्र इंद्र कश्यप मानिंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। सुमित को हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा है, अन्य तीनों युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां से तीनों सब जब गांव पहुंचे तो कोहराम से मच गया। हर किसी की आंख नम हो गईं। तीनों का शमशान एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।