हमीरपुर, उत्तर प्रदेश (Hamirpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर जनपद के ग्राम मोहर, थाना सुमेरपुर निवासी राकेश निषाद शाम को अपनी भैंसों को चारा डाल रहा था, तभी वहां पर शुशील पुत्र रामनोहर, अवनेश पुत्र राममनोहर निषाद, श्रीनिवासन आकर गाली देते हुए आये, राकेश परिजनों सहित चुपचाप सुनता रहा। इसके बाद गाली देने वाले वहाँ से चले गए। फिर एक घंटे बाद चाकू, फरसा लेकर आये। ये सभी शराब के नशे में थे। इन लोगों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते रहे, फिर भी राकेश परिजनों सहित ये सब सुनते रहे। इसकी शिकायत लिखित रूप में थानाध्यक्ष को देते हुए राकेश ने न्याय की गुहार लगाई है।