बरारी, कटिहार, बिहार (Barari, Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। कटिहार जनपद के बरारी प्रखंड के सिशिया पंचायत के वार्ड नं. 8 के संकर बांध की घटना है, जहाँ 28 अक्टूबर की रात के 3 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से मो. शाहिद, मो.सज्जाद और मो. मुमताज़ के छप्पर में आग लग गयी। जब छ्प्पर के जले हुए कुछ भाग घर में सो रहे एक बच्चे पर गिरा तो उसके चिल्लाने से घर और आस पड़ौस के लोगों की नींद खुलने से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पीड़ित परिवार का सब कुछ जल गया, जिसमें 3 पलंग, 3 मोबाइल, 3 चारपाई और बक्शे में रखे हुए कपड़े के साथ नकद 12000 रुपया और घर में रखा अनाज व जल सभी गया।