पिनाहट में नहर की पटरी में सुराख होने से हुई किसानों की फसल बर्बाद

 पिनाहट, बाह, आगरा, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश प्रतिनिधि हरिकेश वर्मा की रिपोर्ट। आगरा जनपद की तहसील बाह के ब्लॉक पिनाहट में चम्बल नदी से लिफ्ट सिंचाई पद्धति पर चलने वाली नहर की लगभग डेढ़ माह से सफाई हो रही थी। सफाई के कारण इस बार नहर बहुत लेट चालू की गई, फिर भी पहले दिन देवगढ पडुआ पुरा में 13 नवम्बर की शाम 4ः30 के लगभग नहर फूटने जाने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। नहर की पटरी में सुराख होने से 60 बीघा सरसों और 30 बीघा आलू की फसल नस्ट हो गई। इस घटना के बाद भी जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा कोई आवश्यक सहयोग नहीं किये जाने से किसान परेशान हैं।