मुकेश सहानी को बिहार सरकार में मंत्री मनोनीत होने के लिए बधाई, अब आरक्षण दिलाने के लिए करें कार्य

एकलव्य मानव संदेश। मुकेश सहानी को बिहार सरकार में मंत्री मनोनीत होने के लिए एकलव्य मानव संदेश परिवार निषादों के लिए बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति का आरक्षण दिलाने की आशा के साथ बधाई देता है। अगर मुकेश सहानी सरकार में मंत्री बनकर निषादों का आरक्षण वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार से नहीं दिला पाते हैं तो, एकलव्य मानव संदेश मुकेश सहानी का 4 गुनी ताक़त के साथ अपना विरोध पुनः जारी रखेगा, क्योंकि हमारा उद्देश्य निषाद वंश की सभी जातियों को पूरे देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण दिलाने के लिए संघर्ष के साथ कार्य करने का है, किसी का मंत्री या विधायक पद हमारी प्राथमिकता में बाद का है।



  हम आशा करते हैं मुकेश सहानी सन ऑफ मल्लाह के रूप में बिहार सरकार के पहले ही सत्र में निषाद वंश की सभी जातियों के आरक्षण के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पास कराकर संसद के आने वाले सत्र में ही केंद्र सरकार से बिल पास कराकर आरक्षण लागू कराने का काम करेंगे। क्योंकि वर्तमान में भाजपा की जो सरकार बिहार में बनने जा रही है उसकी नैया निषादों के वोट से ही पार लगी है। और इस पार करने की कीमत इसी सत्र में वसूलना जरूरी होगा, नहीं तो जैसे राम ने अपनी नैया पार लगवाकर इस समाज को आज तक धोखा दिया है और भाजपा भी अब तक धोखा दे रही है, यह हम अब तक देख ही रहे हैं।