उन्नाव, उत्तर प्रदेश। रविवार 8 नवम्बर को सुबह 41 बजे गंगाश्री महाविद्यालय, ग्राम सहजनी विकास खण्ड सिकन्दरपुर करन जनपद उन्नाव के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री रामगोविन्द चौधरी (नेता विरोधी दल विधानसभा उ.प्र.) एवं डा.राजपाल कश्यप (एम.एल.सी, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), श्री रामकुमार एडवोकेट (पूर्व विधायक), श्री धर्मेन्द्र यादव (जिलाध्यक्ष), श्री सुधीर रावत (पूर्व मंत्री), श्री उदयराज यादव (पूर्व विधायक), श्री रामबक्स सिंह वर्मा (पूर्व सांसद), श्रीमती मनीषा दीपक (प्रभारी समाजवादी पार्टी उन्नाव, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महा सभा), श्री रामबहादर यादव (अध्यक्ष), डा. अनुभव कुमार, अभिनव कुमार द्वारा कार्यकम का सुभारम्भ श्री गणेश जी एवं मॉ. सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी, स्व. गंगाश्री देवी पत्नी स्व. मनोहर लाल जिनके नाम पर महाविद्यालय की स्थापना तत्कालीन विधायक स्व. दीपक कुमार द्वारा की गई एवं स्व. दीपक कुमार (पूर्व सांसद, विधायक) की मूर्तियों का माल्यार्पण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने किया।
श्री रामगोविन्द चौधरी (नेता विरोधी दल विधानसभा उ.प्र.) एवं डा. राजपाल कश्यप (एम.एल.सी., प्रदेश अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), सहित उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने स्व. मनोहर लाल (पूर्व मंत्री पशुधन एवं मत्स्य उ.प्र.) एवं गंगाश्री महाविद्यालय के संस्थापक स्व. दीपक कुमार (पूर्व सांसद, विधायक) एवं रामकुमार एडवोकेट (पूर्व विधायक) द्वारा उन्नाव विधानसभा एवं जनपद उन्नाव में विकास के किये गये कार्यों की सरहना की एवं अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी द्वारा महात्मा गॉधी के नेतृत्व में स्वतत्रंता संग्राम में लिये गये भाग पर प्रकाश डाला एवं उन्नाव की धरती पर अन्य स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों का भी स्मरण किया।
इस सफल कार्यकम का संचालन श्री रामकुमार एडवोकेट (पूर्व विधायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन (एन.ए.एफ.) राष्ट्रीय निषाद संघ) एवं श्री रामबहादुर यादव अध्यद्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के वंशज श्री महादेव लोधी वं श्री गोमती बाबू वर्मा, गुलाब सिंह लोधी ढोपा एवं सभी उपस्थित वरिष्ठ समाजासेवियों को मोती माला एवं अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।