कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। कटिहार जिले के डंडखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरिया गांव में 3 दिन पहले शराब पीकर पति के द्वारा रोज-रोज विवाद करने से तंग होकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां 3 दिन तक उस महिला का इलाज चला और 11 दिसम्बर को महिला की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सौरिया गांव निवासी गणेश हरदा रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी सुनीता हेंब्रम के साथ मारपीट और विवाद करता रहता था जिस से तंग होकर सुनीता हेंब्रम ने 6 दिसंबर को जहर खा लिया जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था और इलाज के क्रम में सुनीता हेंब्रम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और यूडी केस दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया।