सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश (Sultanpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर उमेश कुमार निषाद की रिपोर्ट। बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र जनपद सुल्तानपुर के थाना कुड़वार क्षेत्र की ग्राम सभा भंडरा परशरामपुर का है, जहां बीते 3 फरवरी को करीब सुबह 10 बजे घर से मार्केट के लिए निकली नाबालिग लड़की अंजू निषाद (17) पुत्री कंचन निषाद लापता हो गई।
परिजनों के अनुसार बीते 3 फरवरी दिन बुधवार को करीब सुबह 10 बजे गुमशुदा नाबालिग अंजू निषाद ने परिजनों को बताई कि वह मार्केट जा रही है, जाते समय साइकिल व बैंक पासबुक साथ ले गई थी। लेकिन काफी इंतजार के बाद के बाद जब अंजू निषाद घर वापस नहीं आई तो परिजन रिश्तेदारों से पूछताछ व आस-पास में खोज बीन शुरू की, किन्तु अंजू का कहीं पता नहीं चला। लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद जब अंजू का कहीं अता पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने कुड़वार थाने मामला दर्ज कराया। अंजू के परिजन अपरहण की आशंका जता रहे हैं।