अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, सू. वि. रिपोर्ट। कोविड-19 संक्रमण के दौरान घबराए नहीं, डटकर करें मुकाबला।
घरेलू उपचार के साथ ही, समय से इलाज के लिए कंट्रोल रूम को दें सूचना।
रोग प्रतिरोधक क्षमता, जागरूकता, समय से उचित इलाज से आप कोरोना को हरा सकते हैं।
तदबीर के साथ पेट के बल लेटने से आक्सीजन के स्तर को कर सकते हैं नियंत्रित।
ठंडी चीजों से करें परहेज, गुनगुना पानी सेहत के लिए मुफीद-हकीम सन्दीप कुमार
कोविड-19 वैश्विक महामारी जो कि वर्तमान में भयावह रूप लेती जा रही है। ऐसे में हम सभी को अपनी शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना एक रक्षात्मक उपाय साबित हो सकता है। कोविड-19 वायरस से ग्रसित व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण के तौर पर सर्दी, जुकाम, हल्के बुखार के साथ गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता शक्ति अच्छी हो तो सर्दी जुकाम के साथ-साथ कई बड़ी बीमारियों से भी व्यक्ति को शीघ्र निजात मिल जाती है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए अपने अपने घरों में उपलब्ध सामग्री को नुस्खों के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
आयुर्वेद-यूनानी पद्धति के अनुसार हर घर में आसानी से पाई जाने वाली हल्दी को एंटीबैक्टीरियल माना गया है, तो कम से कम हल्दी मिला दूध का सेवन कर अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि अवश्य कर सकते हैं। इसी प्रकार से हल्दी अदरक को हल्का भून कर मुंह में रखकर चबाने से गले की खराश को कम किया जा सकता है। हिंदू धर्म और आयुर्वेद में तुलसी को पूज्य और जीवनदायिनी माना जाता है। हम तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर हल्के हल्के पीकर गले की खराश मिटा सकते हैं। नीबू को गर्म पानी में डालकर दिन में 3 से 4 बार पीने से गले की खराश और संक्रमण से सुरक्षित रह से सकता है। हमारे प्राचीन सनातनी इतिहास में कई बड़ी बीमारियों के लिए काढ़ा अचूक रामबाण दवा मानी गई है। आयुर्वेद के अनुसार तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, अदरक, लौंग, मुलैठी और मुनक्का का काढ़ा तैयार कर पीना सेहत के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। ऋषि-मुनियों, वैद्य, हकीमों द्वारा तदबीर के साथ बनाया गया काढ़ा बड़े से बड़े ज्वर में मददगार माना गया है। बच्चों व बड़ों सहित सभी उम्र के व्यक्ति चवनप्राश का दैनिक सेवन कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। ठंडी चीजों से परहेज करें और हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
पेट के बल लेटने से आक्सीजन की कमी हो सकती है दूरः-
समूचे प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच जहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है, वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता, जागरूकता और समय से उचित इलाज मिल जाने से बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। वर्तमान में फैले संक्रमण के दौर में व्यक्ति यदि संक्रमित हो जा रहा है तो उसे या परिवार वालों को घबराने की जरूरत नहीं है। घरेलू उपचार के साथ कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें, ताकि समय से जांच और इलाज मुहैया हो सके।
यदि किसी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है और आक्सीजन का स्तर 94 से घटकर नीचे आ रहा है तो ऐसे व्यक्ति को पेट के बल लेटकर एक तकिया को गर्दन के नीचे रखना चाहिए एवं एक तकिया को छाती के नीचे और दो तकिया पैर के टखने के नीचे रखते हुए 1 से 2 घंटे तक लेट सकते हैं या सो सकते हैं। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को सोते समय एक ही पोजीशन में नहीं लेटना चाहिए। वह सुनिश्चित करें कि 1 से 2 घंटे के अंतराल पर लेटने की स्थिति में बदलाव अवश्य होता रहे। देखने सुनने में यह बात मामूली लग सकती है लेकिन चिकित्सा जगत में ’’प्रोनिंग’’ जानी-मानी प्रक्रिया है, इससे षरीर में आक्सीजन लेने की प्रक्रिया में सुधार होता है और खून में आक्सीजन के लेबिल को नियंत्रित किया जा सकता है।
------------------------
एकलव्य मानव संदेश
खबरची मीडिया नहीं हैं, हम सामाजिक क्रांति के लिए कार्य करते हैं, इसलिए ऐसे महिला पुरुष साथी जो हमारे इस अभियान में साथ दे सकते हैं, वे अपने काम के साथ साथ हमारे प्रतिनिधि बनकर भी कार्य कर सकते हैं। अब एक नई पहल के अंतर्गत एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ने वाले हर व्यक्ति का खुद का विज्ञापन एकबार हमारी मासिक पत्रिका में छापा जा रहा है। जिससे आपको देेेश और दुनिया में जान पहचान मिल सके। (अधिक जानकारी के लिए अंत में दिये गए मोबाइल और व्हाट्स नम्बरों पर कर सकते हैं)
एकलव्य मानव संदेश के प्रचारक, रिपोर्टर, ब्यूरो, ब्यूरो चीफ बनने पर आपको अपनी खबरों को प्रसारित करने के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया के 10 प्लेटफार्म एक साथ मिल रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
1. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी सप्ताहिक समाचार पत्र।
2. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका।
3. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप - Eklavya Manav Sandesh
4. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.com
5. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.page
6. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (30 हजार सब्सक्राइबर के साथ)
7. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (6 हजार सब्सक्राइबर के साथ)
8. फेसबुक पेज - Eklavya Manav Sandesh
9. ट्विटर - Eklavya Manav Sandesh और Jaswant Singh Nishad
10. टेलीग्राम चैनल - Eklavya Manav Sandesh
(पूरी जानकारी इसी खबर के अंत में दी गई है, जिनको किलिक करके आप देख सकते हैं)
एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 28 जुलाई 1996 को अलीगढ़ महानगर के कुआरसी से दिल्ली निवासी चाचा चौधरी हरफूलसिंह कश्यप जी (वीरांगना फूलन देवी जी के संरक्षक चाचा) के कर कमलों के द्वारा दिल्ली के सरदार थान सिंह जोश के साथ किया गया था।
अब एकलव्य मानव संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ- साथ अपनी मासिक पत्रिका भी प्रकाशित कर रहा है, जो अतिपिछड़ी जातियों के जन जागरण के कार्य में एकलव्य मानव संदेश के ही कार्यों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी।