सपा के मथुरा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्च की हुई समीक्षा बैठक

मथुरा, उत्तर प्रदेश (Mathura, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. राजपाल कश्यप जी के निर्देशानुसार पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद मथुरा की इकाई की समीक्षा बैठक आज दिनांक 19.08 2021 को जगदीश प्रसाद निषाद (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मथुरा) की अध्यक्षता में चमेलीदेवी मैरिज होम जमुना पार मथुरा में आयोजित की गयी। 


    बैठक में श्री हरीशचन्द प्रजापति, प्रदेश महासचिव एवं समीक्षा प्रभारी मुख्य अतिथि एवं श्री रमेशचन्द्र प्रजापति राष्ट्रीय सचिव पूर्व मत्री, श्री गिरीश मथुरिया प्रदेश सचिव, विशिष्ठ अतिथि तथा श्री रामधन गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री गिरधारीलाल करण प्रदेश सचिव, श्री लोकमणिकात जादौन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मथुरा श्री वॉवी सेन, आई.टी.सैल प्रमारी एवं जिला उपाध्यक्ष मेरठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में श्री हरीशचन्द प्रजापति द्वारा जिला कमेटी की समीक्षा की गई। जिला कमेटी के लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    समीक्षा प्रभारी द्वारा नगर, ब्लॉक एव महानगर की भी कमेटी बनाये जाने के निर्देश देते हुए आशा व्यक्त की गई कि प्रकोष्ठ में पिछडा वर्ग के अन्तर्गत आने वाली सभी जातियों की भागीदारी सुनिश्चित रहे। श्री रमेश चन्द्र प्रजापति ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये कार्यों को जनता के सामने रखते हुए वर्ष 2022 में श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाये जाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सभी समाजवादियों को इस कार्य में अभी से मेहनत करनी हागी।

    सभा का संचालन सपा नेता श्री प्रहलाद यादव द्वारा किया गया। बैठक में मुख्यरूप से महासचिव चौ. विजयपाल सिह, जगदीश तौमर, देवकी नन्दन कश्यप, रामकुमार निषाद, क्षेत्रपाल सिंह लोधी, पदम प्रजापति, राजेन्द्र लोधी, विजय सिह, राजेश कुमार, रामबाबू निषाद, सुघड सिंह कश्यप, चन्द्रपाल निषाद, रत्नेश सविता, भुवनेश सोनी, सुनील सैनी, सुरेश तौमर, महेशबाबू बघेल, चरन सिंह, मोरमुकुट ओमपाल सैनी दिगम्वर सिह, कालीचरन, कृष्णकुमार, यादराम, जोनी सिंह, मनोज कश्यप छात्रसभा अध्यक्ष, राघवेन्द्र सिंह, समाज वादी पार्टी के दलित नेता अशोक जाटव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।