छतरपुर, मध्यप्रदेश (Chhatarpur, Madhyapradesh), ब्यूरो रिपोर्ट। पीड़ित कामता केवट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि, बिजली विभाग में चल रही है मनमानी। गुंडों को लेकर चल रहा है बिजली विभाग।
क्यूटन पुरवा, पोस्ट बंजारी, जिला छतरपुर के कमाता केवट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग की गाड़ी अपने साथ एक गुंडा, जिसका नाम देवीचरण केवट पुत्र कल्लू केवट है, जो गांव में 2 साल से नही रह रहा था, वह 19 नवम्बर को बिजली विभाग की गाड़ी में आकर बहन बेटियों की गाली दे रहा था और तमंचा दिखा रहा था।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारी बच्ची चंदला कॉलेज में पढ़ने जाती है, जिसको गुंडे द्वारा धमकाया गया और कहा, चंदला आना मैं तुमको देख लूंगा।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिससे चंदला थाने में 315 का तमंचा सहित पकड़ा गया था और 4-4 केश लगे हैं और वह बिजली विभाग की नौकरी कर रहा है। आखिर कब तक बिजली विभाग की मनमानी चलेगी।