अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी ने अब तक घोषित उम्मीदवारों में 3 मजबूत निषादों को दिया टिकिट।
1. राज्यसभा सांसद मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी (फतेहपुर की अयाह शाह विधानसभा सीट) से।
2. डॉ. अभिनव कुमार पुत्र स्व. दीपक कुमार पुत्र स्व. मनोहर लाल जी (उन्नाव) से।
3. डॉ. मुकेश कुमार वर्मा (मझबार/निषाद) को फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
एकलव्य मानव संदेश परिवार आप सभी जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता है और समाज से आग्रह करता है कि निषाद बिन्द कश्यप समाज के आरक्षण की लड़ाई को मजबूत करने के लिए 2022 में भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें।