नई दिल्ली (New Delhi), ब्यूरो रिपोर्ट, 16 मार्च 2022। सभा में आज फिर गूंजा पुरानी पेंशन का मुद्दा।
आज दिनांक 16.03.2022 को राज्य सभा में विशेष उल्लेख के माध्यम से सांसद श्री विशंभर प्रसाद निषाद जी ने फिर से देश के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए राज्यसभा में मुद्दे को उठाया। माननीय सांसद जी ने राज्यसभा में कहा कि पुरानी पेंशन बाहली को लेकर पूरे देश के कर्मचारी कई वर्षों से आवाज उठा रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं। देश के कर्मचारी अपने बुढ़ापे को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं। अभी हाल में राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि अब समस्त राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में पुरानी पेंशन को अपने वचन पत्र में रखते हुए उत्तर प्रदेश में बहाल करने का संकल्प भी लिया था। कर्मचारियों के बुढ़ापे को सुरक्षित करने हेतु तत्काल पुरानी पेंशन बहाल की जाए। माननीय सांसद जी ने इसके पहले भी राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था। और लगातर पुरानी पेंशन के मुद्दे को जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक उठाते रहेंगे।