तहसील बटियागढ़ में पटवारी की मेहरवानी: सरकारी रास्ते पर कर रहे खेती

दमोह, मध्य प्रदेश (Damoh, Madhya Pradesh), एकलव्यमानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 21 मार्च 2022। मध्य प्रदेश के दमोह जिला की तहसील बटियागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुकायन के पटवारी, हल्का नंबर 49, रकवा 0.13 हेक्टयर भूमि, मध्यप्रदेश राज्य सरकार, रास्ता मद में दर्ज है, जिस पर आजु बाजू के कृषकों द्वारा साल 2014 से अवैध रूप से रास्ते को बखरकर फ़सल बोकर खेती की जा रही है, जिससे मुख्य सड़क मार्ग दमोह बटियागढ़ से कृषकों को अपने खेतों तक पहुंचने बाला मार्ग, खेत में बदल दिया गया है। इस मामले की जानकारी तत्कालीन सरपंच द्वारा, तहसीलदार बटियागढ़ को लिखित में दी गई थी, लेकिन तब से आज दिनांक 21 मार्च 2022 तक, 12 तहसीलदार, 4 आरआई, 3 पटवारी को उस रास्ते पे हो रही खेती को मुआयना करने की फुरसत नहीं मिली और 3 बार सीमांकन का आदेश हो जाने के बाद भी उस रास्ते का न हि सीमांकन किया गया और न ही अवैध कब्जे से उस रास्ते को मुक्त करवाया गया है। 


     मामले पर ध्यान रखने बाले स्थानीय कृषक गनेश रैकवार ने बताया की अवैध कब्जा करने बाला व्यक्तिपंडित जाति का है और अभी तक जितने भी पटबारी हल्का लुकायन में आये हैं सभी पंडित ही रहे हैं, जिससे वे उस अवैध कब्जाधारी का सपोर्टकरते हैं और खूब पैसा ऐंठते हैं, जिससे उसको बल मिला हुआ है। अधिकारी भी  मामले पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने का दमोह कलेक्टर का आदेश भी बेअसर होता दिखई दे रहा है।