लूट की घटना का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में लूट के 2 वांछित अभियुक्त लूट के माल सहित गिरफ्तार

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश। अवगत कराना है कि दिनांक 10.04.2022 को समय लगभग 10 बजे थाना बिंवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 02 मोटरसाइकिल में लगभग 06 की संख्या में गेवड़ी रोड़ पर बदमाश लूट करने जा रहे हैं, थाना बिंवार पुलिस द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी मौदहा, स्वाट टीम प्रभारी, थाना बिंवार पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा 02 मोटरसाइकिल में लगभग 06 की संख्या में कुछ लोग आ रहे है। पुलिस द्वारा उनको रुकने को कहा गया। तो उनके द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक पुलिस कर्मी को गोली लग गई व घायल हो गया, पुलिस द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें 02 बदमाश 1)शिवम सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह एवं 2)दीपक रैकवार पुत्र श्री प्रकाश रैकवार गोली लगने से घायल हो गए, शेष बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, अभियुक्तों के कब्जे से जनपद फतेहपुर से लूटी मो0साईकिल एवं हमीरपुर में थाना बिंवार से लूटी मो0साईकिल, 02 अवैध तमंचा एवं लूटी हुई मोबाईल बरामद की गई। 

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि लूट की इन घटनाओं को अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर कारित किया गया था, अभियुक्त दीपक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि दीपक उपरोक्त ने के0सी0एन0 इन्सटीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी से कम्प्यूटर सांइन्स में बी0टेक0 किया था व सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर यश बैंक में जॉब कर रहा था, सर्वप्रथम दीपक के द्वारा उसी बैंक में बैंकिंग फ्रॉड की घटना की गई जिसमें वह जेल गया, जहाँ पर इसकी दोस्ती शातिर अफराधियों शिवम सिंह उपरोक्त व फरार अभियुक्त आमिर से हुई, जेल से बाहर आने पर इनके द्वारा गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरु किया इसी क्रम में इनके द्वारा 05 अप्रैल 2022 को फतेहपुर से 01 मोटर साइकिल लूटी गई, 07 अप्रैल 2022 को थाना बिवांर क्षेत्र अंतर्गत एक महिला व उसके देवर से मारपीट कर सोने के आभूषण की लूट की गई तथा इसके अगले दिन 08 अप्रैल को थाना बिवांर क्षेत्र अंतर्गत ही एक युवक को तमंचे की बट से घायल कर मोटर साइकिल की लूट की गई, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा क्रम बार हुई इन घटनाओं का संज्ञान लेकर तत्काल खुलासे हेतु टीम का गठन कर सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरुप मात्र 48 घंटे के अंदर लूट की घटनाओं का खुलासा कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को चिकित्सा परीक्षण के बाद जेल भेजा जा रहा है।

फऱार अभियुक्तों का विवरणः-

1.प्रदीप उर्फ अजय सिंह उर्फ महाकाल पुत्र नवाव सिंह नि0 लोदीपुर निवादा, बिंवार हमीरपुर 

2.आमिर पुत्र अज्ञात नि0 हाडा कवौली थाना नरैनी जनपद बांदा 

3.करिया उर्फ धीरु ठाकुर पुत्र अज्ञात नि0 पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा 

4.ऋषभ सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह नि0 उमरी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर 

5.दुर्गेश सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह नि0 कस्बा व थाना बिंवार जनपद हमीरपुर 

बरामद माल का विवरणः-

1) 02 अदद अपाचे मोटर साइकिल 

2) 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन 

3) 02 अदद अवैध तमंचा 4) एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल VIVO

5) एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

6) पाँच अदद खोखा कारतूस 315 बोर

पंजीकृत अभियोगों का विवरण-

1.मु0अ0सं0 69/2022 धारा 395/412 I.P.C थाना बिवार जनपद हमीरपुर

2.मु0अ0सं0 71/2022 धारा 392/411 I.P.C थाना बिवार जनपद हमीरपुर

3.मु0अ0सं0 73/2022 धारा 307/34 I.P.C थाना बिवार जनपद हमीरपुर

4.मु0अ0सं0 74/2022 धारा 3/25 A ACT थाना बिवार जनपद हमीरपुर बनाम शिवम सिंह

5.मु0अ0सं0 75/2022 धारा 3/25 A ACT थाना बिवार जनपद हमीरपुर बनाम दीपक रैकवार

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1.शिवम सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह निवासी काना खेडा थाना पैलानी जनपद बांदा

2.दीपक रैकवार पुत्र श्रीप्रकाश रैकवार नि0 काले वावा मन्दिर के पास वाइपास मवई थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक 

2.रविप्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी मौदहा 

3. प्र0नि0 बिंवार संजय कुमार उपाध्याय 

4.विनोद कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम 

5.राकेश द्विवेदी चौकी प्रभारी कुनेहटा 

6.हे0का0 मुरलीधर सिंह थाना बिवांर 

7. कां0 प्रसून पाण्डेय थाना बिवांर 

8.कां0 मो0 मोबीन थाना बिवांर 

9.कां0 अंकित सिंह थाना बिवांर 

10.कां0 कमलकान्त यादव स्वाट टीम 

11.कां0 कृष्ण कुमार गुप्ता स्वाट टीम