चुनार, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश ( Chunar, Mirzapur, Uttar Pradesh ), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो गणेश कुमार साहनी की रिपोर्ट। मिर्जापुर जिला के चुनार थाना क्षेत्र के पतार गांव में, अदलहाट थाना क्षेत्र के, बघेड़ी गांव निवासी युवक, श्याम सुंदर निषाद पुत्र बाढ़ का शव मिला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार चोट के निशान मिले हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक के परिजनो ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे के बाद श्याम सुंदर निषाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। मृतक ने शाम 7 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। श्याम सुंदर पिकअप लेकर गये थे, लेकिन वापिस नहीं लौटे और सुबह पता चला कि पतार गांव के पास सड़क किनारे मृत पड़े श्याम सुंदर की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। उसकी पिकअप भी बरामद हुई है। मृतक पीकअप चालक था। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक श्याम सुंदर निषाद का शव अपने गाँव पहुंचा तो, परिजनों के रुन्दन से कोहराम मच गया।