पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद श्री विश्वंभर प्रसाद निषाद जी की भतीजी का समीक्षा अधिरी के पद पर हुआ चयन

जसपुरा, पैलानी, बाँदा, उत्तर प्रदेश (Jaspura, Pelani, Banda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। बाँदा जिला की तहसील पैलानी के जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के झँझरीपुरवा गांव के किसान रामखिलावन निषाद की बेटी सुधारानी निषाद ने 2021 उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा की फाइनल परीक्षा में 14 वी रैंक प्राप्त कर समीक्षा अधिकारी बन परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। सुधारानी ने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद सन 2008 में पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की शिक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद बाँदा से सन 2010 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाँदा से मैथ सब्जेक्ट से प्रथम श्रेणी परीक्षा पास करने के बाद, शहर के कालीचरन निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से बीटेक की परीक्षा 2014 में पास करने के बाद घर में रहकर लोकसेवा आयोग की तैयारी करने के बाद दूसरे प्रयास में 14 रैंक हासिल कर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 


   सुधारानी की कामयाबी से माता-पिता सहित परिजनों, गांव व क्षेत्रिय लोग में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फ़ेसबुक लिंकः

https://fb.watch/if9TINh0Uh/

ट्विटर लिंकः

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1617759923659759617?t=UCI-NL06RLgxRZkfmPEaMg&s=19

  सुधारानी निषाद पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी के परिवार के भाई की बेटी हैं। इनकी कामयाबी की खबर सुनकर मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने बेटी को बाँदा आवास विकास कालौनी स्थित अपने आवास पर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर एकलव्य मानव संदेश संपादक/प्रकाशक/स्वामी जसवन्त सिंह निषाद, सुधारानी निषाद के भाई सोनू निषाद, सविता निषाद आदि उपस्थित थे।