पीड़ित परिवारों को न्याय दो ! हत्यारों को फांसी दो !! : अतिपिछड़ा अधिकार मंच ने अलीगढ़ में दिया ज्ञापन

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 6 मार्च 2023। पीड़ित परिवारों को न्याय दो ! हत्यारों को फांसी दो !! : अतिपिछड़ा अधिकार मंच ने अलीगढ़ में दिया ज्ञापन।



महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में एसीएम फर्स्ट मोहम्मद अमान जी को ज्ञापन देने वालों में अति पिछड़ा अधिकार मंच के मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट, संरक्षक सतीश चंद्र नायक, चेतन स्वरूप राजोरिया, आचार्य पूरनमल प्रजापति, उदयवीर सिंह नागर, सरनाम सिंह, मुकेश सैनी एडवोकेट उदयवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट सरदार मुकेश सैनी एडवोकेट, प्रकाशवीर कुशवाहा, आचार्य राम सिंह बघेल, एम. साजिद कुरेशी, अयाज कुरेशी, राकेश पाल, वीरपाल सिंह प्रजापति, कैलाश कश्यप, चंद्रभान सिंह कश्यप, जसवंत सिंह निषाद, सत्य प्रकाश प्रजापति, कन्हैया लाल बघेल, डॉ. गजराज सिंह सिसोदिया, अंतिम कुमार सविता, गोवर्धन सिंह इंस्पेक्टर, माया शंकर लोधी आदि उपस्थित रहे।

हमारे चैनल पर यूट्यूब वीडियो देखने के लिए नीचे वीडियो को किलिक कीजिए 


फ़ेसबुक लिंकः

ट्विटर लिंकः

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1632981176746143745?t=fx6mmK6R63WQrLV3lgz1dw&s=19

ज्ञापन

सेवा में

महामहिम राज्यपाल महोदय

उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ

द्वारा

जिलाधिकारी महोदय

जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

विषय- तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय विधायक राजू पाल, जनपद प्रयागराज के चर्चित जघन्य हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की निर्भय होकर खुलेआम गवाह रूपी सबूत मिटाने की नीयत से बर्बरतापूर्ण हत्या किए जाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दिए जाने के संबंध में

महोदया

            आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हैं कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय विधायक राजू पाल के चर्चित जघन्य हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद एवं उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की निर्भय होकर, शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं, खुलेआम गवाह रूपी सबूत मिटाने की नीयत से जानवरों की तरह गोलीयां व बम्ब चलाकर बर्बरता पूर्ण हत्या किए जाने से, प्रशासनिक कानूनी व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे। अति पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाली उपजाति पाल एवं निषाद के साथ घटित निर्मम हत्या कांड से, कम संख्या वाली उप जातियों में भय का वातावरण व्याप्त हो जाना भी स्वाभाविक है।

 अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली उप जातियों पर होने वाले, अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न हत्या जैसी घटनाओं की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से जब मिलती हैं तो समाज कराह उठता है और अपने को असहाय महसूस करता है। ऐसी स्थिति में दलों के दलदल से ऊपर उठकर अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई करके न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद को सख्त निर्देश दिये जाने की जनहित में आवश्यकता है।

1-उमेश पाल एडवोकेट सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के हत्या के आरोपियों की निष्पक्ष सीबीआई जांच करा कर दोषियों को फांसी की सजा कराई जाए

2-उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं एक - एक सरकारी नौकरी दी जाए।

3-तीनों पीड़ित परिवारों को जान माल की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाऐं।

4-चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट हाई कोर्ट, इलाहाबाद एवं उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए।

अत- अतः आपसे प्रार्थना करते हैं कि पत्र का गहनता से अवलोकन करने का कष्ट करें तथा चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट व सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के परिजनों को 5-5 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद एवं 1-1 सरकारी नौकरी दी जाए एवं परिवार की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाए तथा निष्पक्ष सीबीआई जांच कराकर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जाए।

हम सभी आपके सदैव आभारी रहेगे।

    

          #########################

 शहीद संदीप निषाद के परिवार को 1 करोड़ रु. और एक व्यक्ति को नौकरी दे U.P. सरकार: विशम्भर प्रसाद निषाद।

ट्विटर लिंकः

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1630573032539582465?t=XLEXMRSm5G-D6rLGbeyrmQ&s=19

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1630531622268452866?t=HEQZ1r8d49joJDgtre4u4w&s=19




मा. विशम्भर प्रसाद निषाद (पूर्व सांसद/ पूर्व मंत्री/ राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी) जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को शहीद संदीप निषाद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशी और एक व्यक्ति को नौकरी देने के लिए लिखा गया पत्र।


             ######################

निषाद बिंद कश्यप समाज की सभी जातियों को परिभाषित आरक्षण चाहिए तो इन सभी  वीडियो को किलिक करके जरूर देखें और समाज को जागरूक करने में इनको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपना योगदान दें।




कठवा मोड़ कांड पर निषादों पर योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने ढाया था इतिहास का क्रूरतम अत्याचार


सुनिए निषादों को भाजपा से साठगांठ कर अपना घर भरने वाले और धोखा देने वाला नेता को





गाजीपुर घटना पर एकलव्य मानव संदेश की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट




सम्पूर्ण निषाद वंश को परिभाषित SC आरक्षण क्यों जरूरी है: देखें एकलव्य मानव संदेश की यह रिपोर्ट।


     सुनिए और पूँछिये 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान परिभाषित SC आरक्षण के लिए वायदा करने वाले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज तक पूरा क्यों नहीं किया परिभाषित SC आरक्षण का अपना वायदा


देखें संसद में कैसे मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने उठायी परिभाषित आरक्षण की मांग 


देखें मोदी सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्री ने परिभाषित आरक्षण क्यों नही होने दिया लागू


वीडियो किलिक करके देखें, कर्नाटक फॉर्मूला पर मोदी सरकार से संसद परिभाषित आरक्षण की मांग रखते मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी

देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!



   नीचे की वीडियो को किलिक करके देखें, निषाद आरक्षण के लिए 7 जून को गोरखपुर के कसरबल में अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीद अखिलेश निषाद के पिताजी श्री आत्माराम निषाद जी ने कैसे खोली निषाद आरक्षण पर धोखा देने वाले, निषादों के महाठग की पोल।



अगर समाज को जागरूक करने में एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे पाठक बनकर और  उसी के माध्यम से हमारे रिपोर्टर बनकर सहयोग कर सकते हैं।
देखें: 

सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2

  आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।

क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)

एवं

 Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com

 एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल 

https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे

और

आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-

 जसवन्त सिंह निषाद

 संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक

कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002

मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स

 9219506267, 9457311667