उत्तर प्रदेश में जंगलराज: एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से बाँदा में काटकर हत्या

बाँदा, उत्तर प्रदेश (Banda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 16 अप्रैल 2023। उत्तर प्रदेश में जंगलराज: एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से बाँदा में काटकर हत्या। 


    बांदा जिला के गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। बाबा - दादी और नाती समेत चाची के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 


      70 वर्षीय चुन्नू पुत्र गंगा, 68 वर्षीय कैलाशिय पत्नी चुन्नू, 76 वर्षीय तिजनिया पत्नी झंडू, आठ वर्षीय प्रियांशु पुत्र बालेंद्र  की हत्या हुई है। बालेंद्र अपनी बहन के घर गया था। 


Twitter लिंकः https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1647611633576067072?t=0Z0ZtnNVHnKOHnRZBwwP3g&s=19


  सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पहुंचे मौके पर।