एकलव्य इंटरमीडिएट कॉलेज झंझरीपुरवा में हुआ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान

बाँदा, उत्तर प्रदेश (Banda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 07 जुलाई 2023। एकलव्य इंटरमीडिएट कॉलेज झंझरीपुरवा में हुआ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान। 

Twitter Link:

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1677513830916816897?t=kiV7q10f0_KM5lVRa1AZyQ&s=19

Facebook Link: 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02unmzgMnpq447fPu95UKb99g24Txi54d1UYkUSqUYCgHzReYD23XZqctMo7mcFhj9l&id=100063759285494&mibextid=Nif5oz


     प्रधानाचार्य श्री जगरूप कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यू. पी. बोर्ड परीक्षा 2023 उर्त्तीण करने वाले एकलव्य इण्टरमीडिएट कॉलेज, झंझरीपुरवा, ब्लॉक-जसपुरा, जिला-बौंदा में “प्रतिमा सम्मान समरोह" का आयोजन करके विद्यालय के 10वीं और 12वीं के टॉप-10 छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल पुरस्कार दिया गया। 


      “प्रतिभा सम्मान समरोह” के मुख्य अतिथि श्री विशम्भर प्रसाद निषाद जी (पूर्व सांसद/ पूर्व मंत्री तथा विद्यालय की प्रबन्धक/ सचिव श्रीमती शकुन्तला निषाद के द्वारा  छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 


      यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2023 में विद्यालय से टॉप-10 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर अल्का कुशवाहा, 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अनुपुष्पेन्द्र, 85.05 प्रतिशत ,अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर गणेश रहे तथा यू.पी. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में विद्यालय से टॉप-10 में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर श्वेता, 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अनीता देवी व 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर प्राची साहू रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य मेडल देकर सम्मानित किया गया। यू.पी.बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2023 में टॉप-10 में कपीस चौथे स्थान पर, रेनू पाल पांचवें स्थान पर, शीतला देवी छठें स्थान पर, काजल सातवें स्थान पर, मुस्कान आठवें स्थान पर, आफरीन नौंवे स्थान पर, राज ने दसतवों स्थान प्राप्त किया तथा यू.पी. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में टॉप-10 में रोशनी देवी चौथे स्थान पर, आर्यन पांचवें स्थान पर, विकल्प कुमार पाण्डेय छठें स्थान पर, आरिफ खान सातवें स्थान पर, सचिन आठवें स्थान पर, वन्दना नौंवे स्थान पर व श्रद्धा कुमारी ने दसवों स्थांन प्राप्त किया, जिन्हे मुख्य अतिथि श्री विशम्भर प्रसाद निषाद जी (पूर्व सांसद/ पूर्व मंत्री तथा विद्यालय की प्रबन्धक/ सचिव श्रीमती शकुन्तला निषाद के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि श्री निषाद ने विद्यालय कि सभी टॉपर्स को शील्ड वितरित कर उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि पढ़ाई में और मेहनत करके विद्यालय के साथ अपने माता-पिता का नाम देश-प्रदेश में रोशन करो। प्रबन्धक श्रीमती शकुन्तला निषाद ने विद्यालय के सभी टॉपर्स को बधाई दी और विद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं को पूरी इमानदारी और मेहनत से पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉप-10 में अपना नाम दर्ज कराने को कहा। 


     इस मौके पर अविभावकगण युगुलकिशोर, रामविशाल, संतोष कुमार, रजिया, अनुसुईया, हरीराम, भूरीदेवी तथा क्षेत्र के मधुसूदन कुशवाहा, एजाज खान, हरिश्चन्द्र सोनकर, विवके निषाद, प्रकाशचन्द्र निषाद, मूलचन्द्र निषाद प्रधान, रामसजीवन प्रधान, पतराखन निषाद प्रधान, रामआसरे पूर्व प्रधान, प्रमोद निषाद, फूलचन्द्र निषाद, बलराम, अमर सिंह यादव, दुर्गा प्रजापति, रामकृपाल शिवहरे, सुरेन्द्र यादव, नारायण दास, जगदीश यादव पूर्व प्रधान, रामकुमार, साबिर अली, लल्लू साहू, मलखान सिंह, सहित क्षेत्र के सैकडों प्रतिष्ठित लोग व विधालय परिवार उपस्थित रहे।