बारिश में बहे धोवर नाले पर बने रपटा पुल के तुरंत निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने लिखा पत्र

बाँदा, उत्तर प्रदेश ( Banda, Uttar Pradesh ), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 10 अगस्त, 2014। बाँदा जिला के, जसपुरा क्षेत्र में, बारिश में बहे धोवर नाले पर बने रपटा पुल के तुरंत निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने लिखा पत्र। 
ट्विटर लिंक 

फेसबुक लिंकः


    जिला बांदा के विकासखंड जसपुरा के अंतर्गत जसपुरा गौरी कला अमारा बरेहटा से सेमरन डेरा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत रोड बना है, जिसमें बरेहटा शिवरामपुर के बीच धोवर नाले में रपटा बना था, दिनांक 06/08/2024 को भीषण बरसात के कारण रपटा दोनों तरफ से बह गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है और आधा दर्जन ग्रामसभाओं का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है। गांववासी परेशान हैं। लोगों की मांग है कि, तत्काल रपटे को बनवाया जाए, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके। 

    8 अगस्त को, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद, पूर्व मा. विशंभर प्रसाद निषाद जी, मौके पर पहुंचे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा, महासचिव एजाज खान, प्रमोद निषाद अध्यक्ष विधानसभा, सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे और सब की मांग है कि शासन प्रशासन ध्यान दे और आवागमन शुरू करने के लिए जल्द से जल्द रपटे का निर्माण कराया जाय।
     मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि, जनपद बाँदा के, विकास खण्ड जसपुरा के अंतर्गत, जसपुरा - गौरी कलां - अमारा - बरहेटा होते हुए, सेमरन डेरा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंर्तगत वर्ष 2023-24 में, सम्पर्क मार्ग नवीनीकृत किया गया है। जिसमें ग्राम बरहेटा और ग्राम शिवरामपुर के बीच धोवर नाले पर रपटा पुल बना था। दिनांक 08.08.2024 को, ब्लाक जसपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि, बरहेटा - शिवरामपुर सम्पर्क मार्ग में, धोवर नाले पर बना रपटा व दोनों ओर संपर्क मार्ग, दिनांक 06.08.2024 को, भीषण बर्षात होने के कारण बह गया है। जिससे ग्राम पंचायत बरहेटा के गांव- शिवरामपुर, डिम्पा डेरा, हजारी डेरा, फकीरा डेरा, बंजारी डेरा, नया डेरा तथा ग्रामपंचायत खपटिहां कलां के गांव - सेमरन डेरा, शिवपाल डेरा, छनिहन डेरा, गणेश नगर गांवों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है, क्योंकि एकतरफ धोवर नाले का रपटा व दोनों ओर मार्ग बह गया है और दूसरी ओर केन नदी है, बीच में एक दर्जन से अधिक गांव के लोग फंसे हुए हैं। संपर्क मार्ग व रपटा बह जाने से, लगभग 1 दर्जन गांवों के लोग परेशान हैं। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जाना अतिआवश्यक है।
    इसके लिए तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह मा . विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने शासन से किया है।
देखें पत्र :