फिरोजाबाद की पुलिस की लापरवाही के कारण, एक परिवार को विवाहित बेटी के मर्डर का नही मिल रहा है न्याय !!

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 25 दिसम्बर 2024। फिरोजाबाद की पुलिस की लापरवाही के कारण, एक परिवार को विवाहित बेटी के मर्डर का न्याय नही मिल रहा है !!

  दोषियो की अभी तक नही हुई है गिरफतारी!

जिला प्रशासन से अनुरोध है, गरीब परिवार को न्याय दिलवाए।

दहेज हत्या में पीड़ित पक्ष को नहीं मिल रहा है न्याय।

मामला फिरोजाबाद जिला के थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम पचवान का है।  

घटना 28 नवम्बर 2014 की है।

   ग्राम एका, थाना एका, जनपद फिरोजाबाद का के निवासी नरेश कुमार पुत्र स्वश्री गगाप्रसाद ने थाना नारखी पुलिस को दिये अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि, लगभग 8 माह पूर्व अपनी पुत्री हेमा की शादी हिन्दू रिति रिवाज से, अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज में लगभग पाच लाख रूपये व मोटर साईकिल देखकर, ग्राम पचवान, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद निवासी, देवेश कुमार पुत्र श्री राकेश कुमार उर्फ पप्पू के साथ की थी।

   नरेश कुमार के थाना अनुसार, उनकी बेटी ने ससुराल से आने के बाद उनको और उनकी पत्नी को बताया था कि, पति देवेश कुमार, ससुर राकेश कुमार उर्फ पप्पू, सास सुनीता देवी, जेठ दीपक कुमार, उत्तम कुमार, जेठानी निकिता देवी, नेहा देवी, देवर जयकिशन उर्फ कालू, ननद अंजू कुमारी, एक राय होकर दहेज में पाच लाख रूपये और लाने के लिये ताने देते थे और मारपीट व गाली गलौज करते थे। लेकिन मैने और मेरी पत्नी ने पुत्री को समझा बुझाकर और यह कहकर दुबारा अपनी पुत्री को जेठानी नेहा देवी के साथ ससुराल भेज दिया था कि हम तुम्हारे सास ससुर से बात करेगें। लेकिन दिनांक 28.11.2024 समय करीब शाम 6:30 बजे सूचना मिली कि मेरी पुत्री हेमा को ससुरालीजनों पति देवेश कुमार, ससुरु राकेश कुमार उर्फ पप्पू, सास सुनीता देवी, जेठ दीपक कुमार, उत्तम कुमार, जेठानी निकिता देवी, नेहा देवी, देवर जयकिशन उर्फ कालू व ननद अंजू कुमारी सहित सभी लोगो ने एक राय होकर मेरी पुत्री को फांसी लगाकर मार दिया। सूचना मिलने पर जब नरेश कुमार अपनी बेटी की ससुराल ग्राम पचवान, थाना नारखी, अपनी पुत्री के घर पहुंचे तो, उसे मृत अवस्था में देखकर घवरा गये। जिसके बाद थाना नारखी पहुंच कर, एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।