कुशीनगर, उत्तर प्रदेश ( Kushinagar, Uttar Pradesh ), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो अमरजीत निषाद की रिपोर्ट, 27.08.2025। कुशीनगर जिले के सेवरही विकासखंड के हफुआ चतुर्भुज गांव स्थित, परिषदीय विद्यालय में एक अध्यापक की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक ने जल्दबाजी में कमरे पर ताला बंद कर दिया। उसी कमरे में कक्षा का छात्र आयुष (8 वर्ष) रह गया।
बच्चा करीब 18 घंटे तक बिना भोजन-पानी के बंद कमरे में तड़पता रहा। रातभर उसकी मां रोती-बिलखती रही और पिता इधर-उधर खोजबीन करते रहे लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। सुबह ग्रामीण हनुमान मंदिर पूजा करने जा रहे थे तभी कमरे से बच्चे की करुण पुकार सुनाई दी। शोर मचाने पर ताला तोड़ा गया और मासूम को बाहर निकाला गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अध्यापक की गंभीर लापरवाही से बच्चे की जान जा सकती थी।
