पुनः अवगत कराना है कि सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से पिछड़ा मछुआ समुदाय को विकास की मुख्य धारा में लाने एवं संवैधानिक आरक्षण मझवार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु लगातार धरना प्रदर्शन का नतीजा उ-प्र- सरकार द्वारा 21-12-2016 को शासनादेश जारी है, जो सभी जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के यहॉ पड़ी है। सरकार को संख्याबल एवं शक्ति का एहसास न करा पाने के कारण हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद संविधान में सूचीबद्ध( मझवार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है।
इसलिए सरकार को अपनी संख्याबल एवं शक्ति का एहसास कराने के लिए (निषाद पार्टी) द्वारा “गरीबी एक बीमारी है, आरक्षण उसकी दवा है“ आरक्षण रैली भगवानपुर खास, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कालेज रोड, गोरखपुर में कार्यक्रम आयोजित है। जिसकी तैयारी हेतु कल दिनांक 26-02-2019 को दोपहर 12 बजे से निषाद पार्टी के पंजीकृत केंद्रीय कार्यालय पादरी बाजार गोरखपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा- संजय कुमार की अध्यक्षता में पूर्वाचल के पदाधिकारियों के साथ बैठक है।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि आप अपने साथियों एवं पदाधिकारियों सहित समय पर पहुंच कर नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहयोगी बनें।