जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 5 फरवरी 2019। अपनी जान पर खेलकर, बच्चे की जान बचाने वाले किसन निषाद का पार्टी 6 फरवरी को निषाद पार्टी करेगी सम्मान। जनपद-जौनपुर के किशन निषाद (16वर्ष) नें बीते 31जनवरी 2019 कों शास्त्री पुल से कूद कर 3 साल के मासूम बच्चे कि जान बचाने के लिए अपनी जान कि परवाह न करते हुए लगभग 45 फीट कि ऊंचाई से नदी में कूद कर मासूम बच्चे कि जान बचाई। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किशन निषाद कों अनदेखा किया गया।
कल दिनांक 6 फरवरी 2019 को 12 बजे स्थान-बलुआघाट (निकट-शिवाला घाट) पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) जौनपुर द्वारा किशन निषाद के सम्मान में सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया है।
जिसमें जिला इकाई ने सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं समर्थक साथी व समाज हितैषी बंधुओ से अपील की है कि कार्यक्रम में पहुंचकर नव युवक किशन निषाद के हौसले कों बढ़ाएं।
कल दिनांक 6 फरवरी 2019 को 12 बजे स्थान-बलुआघाट (निकट-शिवाला घाट) पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) जौनपुर द्वारा किशन निषाद के सम्मान में सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया है।
जिसमें जिला इकाई ने सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं समर्थक साथी व समाज हितैषी बंधुओ से अपील की है कि कार्यक्रम में पहुंचकर नव युवक किशन निषाद के हौसले कों बढ़ाएं।