गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 27 फरवरी 2019। निषाद पार्टी की तरफ से आरक्षण की मांग को लेकर 7 मार्च को हल्ला बोल एक विशाल रैली निकट स्पोर्ट्स कालेज, गोरखप में होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 21 व 22 -2016 एवं हाई कोर्ट के आदेश अनुपालन एवं कार्मिक अनुभाग-2 संख्या --4 (1) /2002 -31 दिसंबर 2016 अधिनियम संख्या- 4 -सन- 1994- की धारा-13 से पिछड़ी जाति की सूची से -केवट, मल्लाह, कश्यप, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर को निकाल दिया गया है। अब ओबीसी का प्रमाण पत्र जो भी बन रहा है, वह संवैधानिक रूप से फर्जी है। सरकार पिछड़े वर्गों में बांटवारे के नाम पर गुमराह कर रही है, जिसको लेकर मछुआ विशाल (हल्ला बोल) मछुआ एससी आरक्षण रैली 7 मार्च 2019 को सुबह 10:00 बजे भगवानपुर खास निकट स्पोर्ट कॉलेज नकहा रेलवे स्टेशन के बीच गोरखपुर में अपने साथियों सहित भारी से भारी संख्या में पूरी शक्ति के साथ जरूर आवें और रैली को सफल बनाएं जिसमें आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।
गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उसकी दवाई।
निवेदक :--निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) कार्यालय लखनऊ व गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 21 व 22 -2016 एवं हाई कोर्ट के आदेश अनुपालन एवं कार्मिक अनुभाग-2 संख्या --4 (1) /2002 -31 दिसंबर 2016 अधिनियम संख्या- 4 -सन- 1994- की धारा-13 से पिछड़ी जाति की सूची से -केवट, मल्लाह, कश्यप, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर को निकाल दिया गया है। अब ओबीसी का प्रमाण पत्र जो भी बन रहा है, वह संवैधानिक रूप से फर्जी है। सरकार पिछड़े वर्गों में बांटवारे के नाम पर गुमराह कर रही है, जिसको लेकर मछुआ विशाल (हल्ला बोल) मछुआ एससी आरक्षण रैली 7 मार्च 2019 को सुबह 10:00 बजे भगवानपुर खास निकट स्पोर्ट कॉलेज नकहा रेलवे स्टेशन के बीच गोरखपुर में अपने साथियों सहित भारी से भारी संख्या में पूरी शक्ति के साथ जरूर आवें और रैली को सफल बनाएं जिसमें आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।
गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उसकी दवाई।
निवेदक :--निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) कार्यालय लखनऊ व गोरखपुर।