जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार निषाद की विशेष रिपोर्ट 2 मार्च 2019 ।
महोदया/श्रीमान जी आप सादर आमंत्रित हैं, दिनांक 3 मार्च 2019 को भगवान निषादराज की मूर्ति स्थापना का अनावरण समारोह प्रथम स्थल अरगुपुर खुर्द बड़ागांव शाहगंज जौनपुर में 10:00 बजे होगा। द्वितीय स्थान थानापट्टी गायघाट सिकरारा जौनपुर में समय 2:00 बजे होगा। इन आयोजनों के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ संजय कुमार निषाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी) के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं और आपकी गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है। पूजन हवन यज्ञ कर्ता के रूप में राजपुरोहित श्री प्रदीप महाराज जी एवं सहयोगी मंडलेश्वर महाराज, धर्म प्रचारक महाराज, ज्योतिषाचार्य महाराज, कथा वाचक महाराज, द्वारा सम्पन्न होगा।
महोदया/श्रीमान जी आप सादर आमंत्रित हैं, दिनांक 3 मार्च 2019 को भगवान निषादराज की मूर्ति स्थापना का अनावरण समारोह प्रथम स्थल अरगुपुर खुर्द बड़ागांव शाहगंज जौनपुर में 10:00 बजे होगा। द्वितीय स्थान थानापट्टी गायघाट सिकरारा जौनपुर में समय 2:00 बजे होगा। इन आयोजनों के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ संजय कुमार निषाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी) के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं और आपकी गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है। पूजन हवन यज्ञ कर्ता के रूप में राजपुरोहित श्री प्रदीप महाराज जी एवं सहयोगी मंडलेश्वर महाराज, धर्म प्रचारक महाराज, ज्योतिषाचार्य महाराज, कथा वाचक महाराज, द्वारा सम्पन्न होगा।