उज्जैन, मध्य-प्रदेश (Ujjain, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 7 अप्रैल 2019। 10 अप्रैल को माझीआदिवासी समाज मनाएगा निषादराज जयंती। 10 अप्रैल को पर्यावरण संतुलन के लिए देंगे संदेश, बंटेंगी कपड़े की थैलियां। 1111 दीपकों से होगी महाआरती।
माझी आदिवासी पंचायती समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा (पहलवान) ने बताया कि 10 अपै्रल को निषाद जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम माझी धर्मशाला दूधतलाई पर संध्या 6 से 9 बजे तक सम्पन्न होगा। जिसमें निषादराज की महाआरती 1111 दीपक से होगी। उसके पश्चात फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। पर्यावरण संतुलन का शुभ संदेश जन जन में देने हेतु 1000 से अधिक कपड़े की थैलियों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में समूचे समाज को आमंत्रित किया गया है। जिसमें माता, बहनों व बेटियों द्वारा रात्रि को भजन आदि का कार्यक्रम भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील खेमचंद रायकवार, रामचरण रायकवार, जग्गू बाबा, सोमेश रायकवार, गोपाल रायकवार, नरहरि जाधम, राजू रायकवार, शंकर रायकवार, दयाराम रायकार, मीना रायकवार, आरती पारिया, मोहिनी रायकवार, आदि समाज जनों ने की है।
माझी आदिवासी पंचायती समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा (पहलवान) ने बताया कि 10 अपै्रल को निषाद जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम माझी धर्मशाला दूधतलाई पर संध्या 6 से 9 बजे तक सम्पन्न होगा। जिसमें निषादराज की महाआरती 1111 दीपक से होगी। उसके पश्चात फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। पर्यावरण संतुलन का शुभ संदेश जन जन में देने हेतु 1000 से अधिक कपड़े की थैलियों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में समूचे समाज को आमंत्रित किया गया है। जिसमें माता, बहनों व बेटियों द्वारा रात्रि को भजन आदि का कार्यक्रम भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील खेमचंद रायकवार, रामचरण रायकवार, जग्गू बाबा, सोमेश रायकवार, गोपाल रायकवार, नरहरि जाधम, राजू रायकवार, शंकर रायकवार, दयाराम रायकार, मीना रायकवार, आरती पारिया, मोहिनी रायकवार, आदि समाज जनों ने की है।