अट्टा पट्टा मछली पालन के चक्कर को छोड़कर समाज में बदलाव लाना है-डॉ. संजय कुमार निषाद

गोखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) आगरा ब्यूरो चीफ बाबा बालक दास निषाद की रिपोर्ट, 23 मई 2019। अट्टा पट्टा मछली पालन के चक्कर को छोड़कर समाज में बदलाव लाना है-डॉ. संजय कुमार निषाद।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने अपने घर/कार्यालय पर शुभकामनाएं देने पहुंचे लोगों के साथ मीटिंग करके बताया कि समाज में बदलाव लाना है और अट्टा पट्टा मछली पालने के चक्कर में नहीं रहना है। अब दिल्ली की कुर्सी पर पहुंचना है। हमारे लोग सपा और बसपा को सपोर्ट करते रहे और 70 साल गुजर गये, लेकिन आज तक इन पार्टियों ने हमें कुछ नहीं दिया, न कुछ मिला। इसी बात को ध्यान में रखकर महामना जी डॉ. संजय कुमार निषाद ने राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के गर्भ से निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) को जन्म दिया। आज निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के बैनर तले एनडीए के प्रवीण कुमार निषाद जी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है। एनडीए/बीजेपी से दिल्ली में जाकर अपनी बात कर नौकरियों की बात करेंगे