तेजपुर, आसोम/आसाम (Tezpur, Asom/Asam), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 12 मई 2019। फौजी छविराम कश्यप का कमाल आग को किया बेहाल। मिलिट्री के जेसीओ के फैमिली क्वार्टर 7 जोन तेजपुर आसोम/आसाम में आज 12 मई दिन रविवार को सुबह 7:30 पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई। जिससे गैलरी में खड़ी तीन बाईकों को आग ने पकड़ लिया। जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और क्वार्टर में पहुंच गई। जो कि जॉइंट क्वार्टर थे। जिसमें 6 जेसीओ और उनके फैमिली बच्चे सो रहे थे।
आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की क्वार्टर की दीवारों में भी आग लग गई। तभी छविराम कश्यप अपने लाइन से निकल कर नहाने जा रहे थे, उन्होंने धुआं उठता देखकर तेज आवाज लगाई, आग आग आग। यह सुनकर सभी लोग क्वार्टरों की तरफ दौड़ पड़े और फौजी छविराम कश्यप ने बिना समय गमाए जहां पर आग लगी थी क्वार्टर की छत पर चढ़ गए। तब तक आर्मी के पानी के टैंक आ चुके थे। उस पानी का पाइप लेकर छविराम ने आग बुझाना चालू कर दिया और बड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 1 घंटे में आग को बुझाया जा सका और सही सलामत सभी को बचा लिया गया। इसके बाद आसाम पुलिस और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई तब तक आग पर काबू पा लिया गया था
आग की चपेट में आने वाले रूम, नायब सूबेदार सुधीत्य घोष 132 साता रेजीमेंट, सूबेदार एमके चंदीला 4 एफएसजी और नायब सूबेदार भारत एसईसी के थे।