हाटा, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश (Hata, Kushinagar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर अजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट, 10 अगस्त 2019। कुशीनगर के विकाश खण्ड मोतीचक के गांव में नव निर्मित शौचालयों से लोगों में पैदा हुआ खौफ।
कुशीनगर जनपद के विकाश खण्ड मोतीचक के गांव अथरहा में शौचालय नया बना शौचालय धारासाई हो गया है। जबकि उसी के बराबर में बने दूसरे शौचालय को रस्सी से बांधकर रखा जा रहा है। इन शौचालयों का निर्माणकार्य अभी कुछ दिनों पहले ही ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा कराया गया है।
घटिया और दोषपूर्ण निर्माण से बने शौचालय जब अभी से ढहने लगे हैं तो यह देखकर ग्रामीणों में खौफ पैदा होने लगा है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाये। योगीराज में ऐसे घटिया शौचालय निर्माण कार्य होने से जनता को लाभ की जगह डर दिया जा रहा है। कौन सुनेगा इन परेशान लाभार्थियों की, यह भी एक सबाल पैदा हो गया है।
कुशीनगर जनपद के विकाश खण्ड मोतीचक के गांव अथरहा में शौचालय नया बना शौचालय धारासाई हो गया है। जबकि उसी के बराबर में बने दूसरे शौचालय को रस्सी से बांधकर रखा जा रहा है। इन शौचालयों का निर्माणकार्य अभी कुछ दिनों पहले ही ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा कराया गया है।
घटिया और दोषपूर्ण निर्माण से बने शौचालय जब अभी से ढहने लगे हैं तो यह देखकर ग्रामीणों में खौफ पैदा होने लगा है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाये। योगीराज में ऐसे घटिया शौचालय निर्माण कार्य होने से जनता को लाभ की जगह डर दिया जा रहा है। कौन सुनेगा इन परेशान लाभार्थियों की, यह भी एक सबाल पैदा हो गया है।