कुरारा, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश (Kurara, Hamirpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव सन्देश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर राममोहित निषाद की रिपोर्ट 22 अगस्त 2019। बिजली के खम्बे में करन्ट उतरने से अन्ना घूमते सांड की हुई मौत।
हमीरपुर जनपद के कुरारा में बिजली के खम्भे में बीती रात में करेंट आ गया, जिसके चलते अन्ना घूम रहा एक सांड ने उसको छू लिया और करेंट लग गया। जिससेे सैंड की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह होने पर जब मोहल्ले के निवासियों ने देखा तो, इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद बिजली विभाग ने बिजली के खंभे में जो करेंट आ रहा था उसको ठीक कर दिया।
यह घटना कुरारा के भौली रोड स्थित ग्राम पडुई के प्रधान रामसजीवन निषाद के घर के सामने लगे बिजली के खंभे की है।
हमीरपुर जनपद के कुरारा में बिजली के खम्भे में बीती रात में करेंट आ गया, जिसके चलते अन्ना घूम रहा एक सांड ने उसको छू लिया और करेंट लग गया। जिससेे सैंड की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह होने पर जब मोहल्ले के निवासियों ने देखा तो, इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद बिजली विभाग ने बिजली के खंभे में जो करेंट आ रहा था उसको ठीक कर दिया।
यह घटना कुरारा के भौली रोड स्थित ग्राम पडुई के प्रधान रामसजीवन निषाद के घर के सामने लगे बिजली के खंभे की है।