मुंगावली, अशोक नगर, मध्य-प्रदेश (Mungawali, Ashok Nagar, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो, मुकेश कुमार रैकवार की रिपोर्ट, 27 अगस्त 2019। सातवीं आथिर्क गड़ना का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मुंगावली में सम्पन हुआ।
जिला अशोकनगर के मुंगावली में 26 अगस्त को भारत सरकार एवं सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा सातवी आर्थिक गड़ना 2019 को लेकर प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अशोकनगर जिले के मुंगावली जनपद पंचायत में रखा गया। प्रशिक्षण की शुरुआत सभी अधिकारियों को पौधा देकर की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस बार आर्थिक गड़ना पूर्णतः डिजिटल होना है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्प्स तैयार किया गया है। सभी पंचायतो में एक सुपरबाइजर के साथ 10 से 20 एनुमेटर काम करेंगे। इसकी ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से सभा कक्ष में लाइव दिखाया गया। और बताया गया कि जल्द ही गड़ना शुरू होगी। साथ ही शिवपुरी जिले से आये आथिर्क एवं सांख्यकी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से अशोकनगर जिला अधिकारी सीएससी से दीपक शर्मा जी, तोहिद खान जी ने सभी पंचायत सचिवों को सूचित करने की बात भी कही गयी है। कि सभी पंचायत सचिव पंचायत वासियो को सूचित करेंगे की पंचायत में आये आर्थिक गड़ना एनुमेटर को सही जानकारी दे। यह जानकारी भारत सरकार द्वारा एकत्रित की जा रही है। जिसमें अशोकनागर जिले के सभी सीएससी अधिकारी, मुंगावली जनपद के अधिकारीगण एबं सभी मुंगावली चंदेरी के सीएससी भी एल ई उपस्थित रहे।
जिला अशोकनगर के मुंगावली में 26 अगस्त को भारत सरकार एवं सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा सातवी आर्थिक गड़ना 2019 को लेकर प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अशोकनगर जिले के मुंगावली जनपद पंचायत में रखा गया। प्रशिक्षण की शुरुआत सभी अधिकारियों को पौधा देकर की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस बार आर्थिक गड़ना पूर्णतः डिजिटल होना है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्प्स तैयार किया गया है। सभी पंचायतो में एक सुपरबाइजर के साथ 10 से 20 एनुमेटर काम करेंगे। इसकी ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से सभा कक्ष में लाइव दिखाया गया। और बताया गया कि जल्द ही गड़ना शुरू होगी। साथ ही शिवपुरी जिले से आये आथिर्क एवं सांख्यकी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से अशोकनगर जिला अधिकारी सीएससी से दीपक शर्मा जी, तोहिद खान जी ने सभी पंचायत सचिवों को सूचित करने की बात भी कही गयी है। कि सभी पंचायत सचिव पंचायत वासियो को सूचित करेंगे की पंचायत में आये आर्थिक गड़ना एनुमेटर को सही जानकारी दे। यह जानकारी भारत सरकार द्वारा एकत्रित की जा रही है। जिसमें अशोकनागर जिले के सभी सीएससी अधिकारी, मुंगावली जनपद के अधिकारीगण एबं सभी मुंगावली चंदेरी के सीएससी भी एल ई उपस्थित रहे।