बाह, आगरा, उत्तर प्रदेश (Bah, Agra, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर सुरेंद्र सिंह निषाद की रिपोर्ट, 5 अगस्त 2019। जनपद आगरा के बाह में मानवेंद्र निषाद और टिंकू निषाद का हुआ सम्मान।। जनपद आगरा की तहसील बाह के अन्तर्गत त्रिवेणी देवी रेशम देवी इंटर काँलेज जरार में लोधी निषाद बिन्द कश्यप महासभा के तत्वावधान में समाज में उभरती हुयी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें भूपाल का पुरा के मानवेंद्र निषाद ने पंजाब में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर निषाद समाज का नाम रोशन किया है। दूसरी ओर ख्याली की मढैयाँ निवासी टिंकू निषाद ने एक माह पूर्व यमुना नदी में डूब रहे पाँच बच्चों को बचाया था। निषाद समाज का नाम रोशन करने बाले इन बहादुर बच्चों पर समाज को गर्व है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डा़ लेखराज, गोधनलाल, लोधी व राजेन्द्र निषाद व वरिष्ठ समाजसेवी कैप्टन मुन्शीलाल, मास्टर दीपचन्द वर्मा, मास्टर मुरारीलाल, बच्चूसिंह प्रधान, डा़. शिवसिंह, वीरीसिंह फौजी, वैजनाथ बजाज, पूजाराम वर्मा, संजीव वर्मा, रामजीलाल निषाद, विनोद कश्यप उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह का आयोजन निषाद लोधी विन्द कश्यप महासभा के तहसील अध्यक्ष पी सी ऐस सुखदेव निषाद, तहसील महासचिव सुरेंद्र सिंह निषाद, प्रवक्ता रामवीर वर्मा, मास्टर किशन मुरारी, राजपाल राजभैया ने किया।
सम्मान समारोह का आयोजन निषाद लोधी विन्द कश्यप महासभा के तहसील अध्यक्ष पी सी ऐस सुखदेव निषाद, तहसील महासचिव सुरेंद्र सिंह निषाद, प्रवक्ता रामवीर वर्मा, मास्टर किशन मुरारी, राजपाल राजभैया ने किया।